संवाददाता, अगस्त 11 -- यूपी के फतेहपुर में मकबरा बनाम मंदिर का विवाद बढ़ गया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष के आह्रवान पर सोमवार की सुबह वहां पर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं। पुलिस के लिए लोगों को संभालना मुश्किल हो रहा है। मौके पर करीब चार हजार की संख्या में हिन्दू और मुसलमान आमने-सामने आ गए। लोग विवाद पर उतारू थे जबकि पुलिस दोनों पक्षों के बीच बातचीत से मामले का हल निकालने की कोशिश कर रही है। बीच में भीड को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। काफी देर तक अधिकारियों के समझाने के बाद अब लोग वहां से वापस जा रहे हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सोमवार सुबह मकबरे में पहुंचकर लोगों से पूजा, आरती करने की अपील की थी। प्रशासन कल से ही इसे लेकर चौकन्ना था लेकिन फिर भी सोमवार को मौके पर लोग...