फतेहपुर, जून 2 -- फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने जनपद की सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, कर्मचारियों अधिकारियों की शिथिलता पर नाराजगी जताई। आईटीआई रोड स्थित कैंप कार्यालय में जिला इकाई की मासिक बैठक में संगठन मजबूती पर भी मंथन हुआ। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने कहा कि इन दोनों सबसे अधिक आम जनमानस राजस्व विभाग की कार्य प्रणाली पर परेशान तथा दुखी है, लेखपाल और कानूनगो भोली भाली जनता को परेशान करके उसे दौड़ाते है, बिना सुविधा शुल्क के लिए कोई कार्य नहीं करते हैं। राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली के 16 जून को फतेहपुर तहसील मुख्यालय का घेराव करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि उसे पर भी सुधार न होगा तो तहसील में ही अनवरत धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी गजेंद्रमौर्य ने की। यहां प्रयागराज मंडल उपाध्यक...