फतेहपुर, मई 13 -- फतेहपुर, संवाददाता। गाजीपुर थाना के शाह कस्बे में सोमवार देर रात सगे भाइयों ने मिलकर चाचा की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। चाचा भतीजों के आपस के विवाद में बीच बचाव करने पहुंचा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, दोनों हत्यारोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। शाह कस्बे के ककरइया मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय लवकुश और उनके बड़े भाई का घर जुड़ा हुआ है। रविवार देर रात उनके भतीजे मदन और शेरा शराब के नशे में आपस में गाली गलौज मारपीट कर रहे थे। घंटो से चल रहे विवाद को देख जब लवकुश को चैन नहीं पड़ी तो वह बीच बचाव के लिए आरोपियों के घर पहुंच गया। लड़ाई कर रहे भाइयों को समझाने में जुट गया। लेकिन शराब के नशे में भतीजे आपस की लड़ाई भूल कर चाचा पर ही वार करने लगे। पास में रखी एक ईंट उठा के चाचा लवकुश का दोनों भाईयों शेरा और मदन ...