गया, अगस्त 21 -- बिजली विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के बरकैल गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान गांव निवासी इंदु देवी पति ललन प्रसाद के घर में अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि उनका बिजली कनेक्शन सितंबर 2023 में बकाया बिल नहीं चुकाने पर काट दिया गया था। इसके बावजूद वे बिना री-कनेक्शन के चोरी से बिजली उपयोग कर रही थीं। कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपभोक्ता पर 1,08,567 रुपये क्षतिपूर्ति राशि और 72,094 रुपये पूर्व बकाया मिलाकर कुल 1,80,661 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जांच में 0.971 किलोवाट लोड पर लगभग 6,379 यूनिट बिजली चोरी पाई गई। अभियंता ने बताया कि इस मामले में उपभोक्ता के खिलाफ फतेहपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिजली विभा...