गया, मई 2 -- फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर व शाम में तेज आंधी के साथ हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि से सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश का पानी खेतों में जमा हो जाने ओलावृष्टि से सब्जी की फसलें चुराकर व गलकर बर्बाद हो गई है। वहीं आंधी व बारिश यहां का मौसम काफी सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिन के 11 बजे मौसम ने ली अचानक करवट : फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को सुबह से धूप निकला था। दिन के 11 बजे अचानक मौसम ने करवट लिया और आसमान में काले बादल छा गए। पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया और तेज हवा चलने लगा। इसी बीच तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई। प्रखंड के फतेहपुर, नौडीहा, झुरांग, कुंभियारी, गुरपा, बघबंदवा, कठौतिया, केवाल, गोपीमोड़, लोधवे सहित अन्य कई इलाकों में तेज बारिश के ओलावृष्टि भी हुई है। ...