फतेहपुर, दिसम्बर 1 -- बिंदकी कोतवाली के खजुहा कस्बे में रविवार देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे ट्रांसफार्मर के पक्के चबूतरे से टकरा गई। इससे बाइक सवार अमित कुमार पुत्र गोपीचंद निवासी ग्राम बकालपुर जनपद एटा तथा शिवम कनौजिया पुत्र रामकिशन कनौजिया निवासी कस्बा अमौली थाना चांदपुर एवं पुनीत तिवारी पुत्र सुजीत तिवारी निवासी हरईया थाना पिहानी हरदोई गंभीर घायल हो गए। इन सभी घायलों को सीएचसी बिंदकी लाया गया जहां डॉक्टर ने अमित कुमार और शिवम कनौजिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल पुनीत तिवारी को प्राथमिक उपचार बाद कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। बाइक सवार तीनों लोग कानपुर हैलट अस्पताल में एक्स-रे टेक्निशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। तीनों लोग कानपुर में साथ में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अर्पित कुमार पुत्र बच्छराज निव...