गया, जून 28 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के अमघटी गांव की रहने वाली छात्रा सुहाना कुमारी शनिवार सुबह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है, जब वह स्कूल जा रही थी। सुहाना अवध किशोर प्लस टू हाई स्कूल कांटी की छात्रा है। वह कांटी मोड़ के पास जैसे ही स्टेट हाईवे 70 से गुजर रही थी, तभी तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...