फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर। हथगाम थाना के सेमरा गांव के पास सोमवार सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हथगाम के बेहनन का पुरवा मजरे कसराव निवासी 26 वर्षीय याकूब अपने दोस्त को छोड़ने के लिए छिवलहा आया था। छिवलहा मे दोस्त को छोड़कर वापस घर लौट रहे थे। सेमरा पहुंचे थे कि हथगाम की ओर से तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक में सवार पड़री गांव निवासी धीरेंद्र था। दोनों बाइकों के सवार गंभीर घायल हो गए। जब तक दोनों को अस्पताल पहुंचाया जाता याकूब की मौत हो चुकी थी। धीरेंद्र को गंभीर हालत में सीएचसी हथगाम भेजा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चौकी प्रभारी छिवलहा अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई...