संवाददाता, अगस्त 14 -- यूपी के फतेहपुर के आबूनगर रेडइ्या स्थित विवादित स्थल को लेकर सोमवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने ड्रोन उड़ाए तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक विवादित मकबरे के आसपास के कई घरों की छतों पर भारी मात्रा में पत्थरों का जखीरा नजर आया है। ड्रोन से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कई घरों की पहचान कर छापेमारी भी की। हालांकि, जिन घरों की छतों पर पत्थर मिले, उनमें से कई घर छोड़कर गायब हो गए हैं। फिलहाल पत्थरों को हटवा दिया गया है, लेकिन माना जा रहा कि यह जखीरा तनाव के दौरान संभावित पथराव की तैयारी का हिस्सा हो सकता है। बता दें सोमवार को रेडइया स्थित विवादित स्थल को मंदिर बताते हुए हिंदूवादी संगठनों ने धावा बोल दिया था। बैरियर तोड़ते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग विवादित स्थल पर चढ़ गए थे और मजारों को क्षतिग्रस्...