गया, जून 24 -- फतेहपुर में 10 दिनों से बंदर का आतंक मचा हुआ है। बंदर अब तक पांच-छह लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी बंदर ने आतंक मचा रखा है। आतंक मचा रखे बंदर को पकड़ने के लिए गया से वन विभाग की टीम जाल व पिंजड़ा के साथ पहुंची। लेकिन, उनके अथक प्रयास के बाद भी उनके पकड़ से बंदर भाग गया। बाद में वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने के लिए सीएचसी में पिंजड़ा लगाया है। बताया गया है कि फतेहपुर में पिछले दस दिनों से बंदर ने आतंक मचा रखा है। उसने फतेहपुर बाजार क्षेत्र और स्कूल में अब तक पांच-छह लोगों को काटकर घायल कर चुका है। बंदर स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी आतंक मचा रखा है। वह प्रसव कक्ष व वार्ड में घुसकर मरीजों को परेशान कर रहा है। इससे मरीज व स्टाफ सभी बंदर के इस आतंक से काफी डरे सहमे हुए...