फतेहपुर, अप्रैल 8 -- फतेहपुर। हथगाम थाने के तहिरापुर चौराहा पास बाइक सवार किसान नेता 50 वर्षीय पप्पू सिंह, इनके पुत्र 22 वर्षीय अभय सिंह और छोटे भाई 40 वर्षीय रिंकू सिंह निवासी अखरी थाना हथगाम की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने मंगलवार सुबह गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। किसान नेता पप्पू सिंह की माताजी रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। मौके पर हथगाम, हुसेनगंज व सुल्तानपुर घोष थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। मौके पर एकत्र भीड़ की मांग है कि फरार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद शव उठाने देंगे। गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व साथ रहे लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...