गया, जून 17 -- फतेहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के मेयारी गांव के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब बोरा में भरकर झाड़ी में छुपाकर रखा हुआ था। इसे गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई में बरामद किया गया है। हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी गांव के पास शराब छुपा कर रखे होने की गुप्ता मिली थी। इस पर कार्रवाई कार शराब बरामद की गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...