फतेहपुर, अगस्त 17 -- फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के जानिकपुर गांव में कृष्ण जन्माष्टमी पर पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत बाइक से थाने पहुंचा, लेकिन वहां जन्माष्टमी का कार्यक्रम चल रहा था। जहां से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसे रेफर कर दिया गया। जानिकपुर निवासी 30 वर्षीय महिला मीना के देवर ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजे पुरानी रंजिश को लेकर मीना को मरणासन्न कर दिया। बताया कि बाइक से थाने लेकर पहुंचा लेकिन वहां चल रहें कार्यक्रम को लेकर किसी ने सुध नहीं लिया। निराश होकर घायल को लेकर देर रात अस्पताल की तलाश में भटकते रहे। बताया कि झाल तिराहे पर मौजूद कुछ समाजसेवियों ने एंबुलेंस को कॉल घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार ...