फतेहपुर, जून 9 -- फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट पर परिजनों संग गंगा स्नान करने आया एक मासूम पानी में डूब गया। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कराने में जुटी है। हथगाम थाना के शाहपीरपुर लाठी निवासी मनोज कुमार मौर्य का आठ वर्षीय पुत्र प्रियांशु सोमवार को अपने परिजनों के साथ नौबस्ता गंगा घाट पर स्नान करने आया था। स्नान के दौरान प्रियांशु गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरू कराई है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि बालक की तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...