फतेहपुर, नवम्बर 6 -- खखरेरु (फतेहपुर),संवाददाता। खखरेरु थाने के सांवापर गांव में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पत्नी पति के लिये खाना लेकर नलकूप पहुंची थी, पति ने पड़ोसी के घर खाना खा लेने की बात बताई। जिस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया। दोनों झगड़ते हुए नलकूप से घर की तरफ आ रहे थे। बीच रास्ते पति ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कर दिये और फरार हो गया। पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी की तलाश में टीमें जुटी हैं। गांव निवासी अनीता देवी ने बताया कि उसकी मां 60 वर्षीय लल्ली देवी पिता रामनारायण पाल को खाना लेकर नलकूप में गई थी। पिता ने पड़ोसी के घर खाने की बता बताई और खाना नहीं खाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया। पिता ने नलकूप की कोठर...