फतेहपुर, सितम्बर 9 -- फतेहपुर, संवाददाता। असोथर नगर पंचायत के जरौली रोड स्थित एक नलकूप में सो रहे बुजुर्ग किसान की सोमवार रात धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हैं। नगर पंचायत की सीमा में ही जरौली रोड पर करबला तालाब के पास स्थित अपने निजी ट्यूबवेल में 70 वर्षीय सत्तार कुरैशी बीते करीब आठ सालों से रहते थे। दिन रात ट्यूबवेल में रहकर अपनी फसलों की निगरानी करते थे। मंगलवार सुबहरोज की तरह परिजन कस्बा से नलकूप पहुंचे उनका खून से लथपथ शव ट्यूबवेल पर पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर सत्तार की जान ली। घटना की सूचना पर असोथर पुलिस मौके पर पहुंच शव कब...