फतेहपुर, नवम्बर 24 -- औग थाना क्षेत्र में रविवार रात चोरों ने दो किसानों के सूने घरों को निशाना बनाकर करीब 14 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण उड़ा लिए। पुलिस दोनों घटनाओं की पड़ताल में जुटी है। औग कस्बे में चोरों ने सुमन के घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा। इसके बाद तीन बक्सों को खंगालकर करीब दस लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के समय सुमन अपने पुत्र दीपक पटेल के साथ करीब सौ मीटर दूर दूसरे घर में सो रहे थे। जबकि दूसरा बेटा विवेक फैक्ट्री में ड्यूटी पर था। सुबह जब परिजन लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा और घर का सामान बिखरा पड़ा दिखा। दीपक ने बताया कि चोरी का पता लगते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चोर जाते समय पड़ोसियों के घर की बाहर से कुंडी बंद कर गए थे, ताकि कोई बाहर न निकल सके। वहीं दूसरी घटना कस्बे में ही आदर्श जनता इंटर कॉलेज वाले मा...