फतेहपुर, जून 25 -- खागा (फतेहपुर), संवाददाता। चचेरी बहन की शादी में अगवानी के बाद दोनों हाथों में तमंचे लेकर दो युवक जमकर थिरके। बुधवार को सोशल मीडिया पर इनका वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। एक अभी फरार है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। खागा कोतवाली क्षेत्र के गांव धरमंगतपुर नरवा में बीती सात जून को बारात आई थी। अगवानी के बाद कन्या पक्ष के दो युवकों ने घर के सामने डीजे लगाकर हरियाणवी गाने पर दोनों हाथों में तमंचे लेकर डांस करने लगे। करीब आधे घंटे दोनों थिरकते रहे। इसी बीच किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बुधवार को यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में ल...