फतेहपुर, जनवरी 31 -- फतेहपुर। देवर के साथ महिला घर से नगदी और सोने चांदी के जेवर लेकर लापता हो गई। परेशान पति ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर तलाश में जुटी है। सदर कोतवाली के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय पत्नी 29 जनवरी की रात करीब आठ बजे घर में रखी एक सोने की जंजीर, एक सोने का माला, सोने के टप्स चांदी की तोड़िया, 10 हजार रुपये और दो एंड्राइड मोबाइल फोन लेकर घर के बगल में रहने वाले चाचा के बेटे के साथ कही चली गई। जानकारी होने पर चाचा चाची से जानकारी चाही तो दोनों लोग उल्टा गाली गलौज करते हए जानमाल की धमकी दी। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...