फतेहपुर, अप्रैल 26 -- फतेहपुर, संवाददाता खखरेरु थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव समीप तीन बाइक सवार साथी नशे में धुत होकर बाइक समेत घर में घुस गए। हादसे में बाइक सवार एक साथी की मौके पर मौत हो गई। वही घर में खाना बना रहीं महिला व उसके पुत्र पुत्री घायल हो गए, सभी को सीएचसी भेजा गया। जहां से महिला को रेफर कर दिया गया। बताते है कि बीती रात 40 वर्षीय सोनू यादव पुत्र मुकेश यादव निवासी कुल्ली मानूपुर अपने दो और साथियों के साथ खखरेरु किसी काम से गए थे। वापसी करते समय क्षेत्र के शिवपुरी गांव समीप तेज रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक सवार साथी बाइक के साथ सीधा सविता पत्नी मुन्ना, निवासी शिवपुरी के घर के अंदर घुस गए। महिला अपने घर के बाहर बने छप्पर के नीचे पुत्री रिया, व पुत्र आनंद के साथ खाना पका रहीं थी। जहां मोटर साईकिल की चपेट ...