फतेहपुर, जून 11 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली के लखनऊ बाईपास के पास मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा तथा डंपर को भी कब्जे में ले लिया है। हुसैनगंज थाना के बरकतपुर निवासी 25 वर्षीय सोमदत्त शर्मा पुत्र संतराम हुसैनगंज अपनी बाइक से हुसैनगंज से लखनऊ बाईपास की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह राधेश्याम पेट्रोल पंप से करीब 50 मीटर पहले पहुंचे, तभी सामने से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सोमदत्त शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हि...