गया, अगस्त 16 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन दिनों में कुल 3250 लीटर महुआ निर्मित शराब और 19 बाइक जब्त की हैं। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड इलाके से शराब की बड़ी खेप की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। बुधवार को डीहुरी गांव के पास 1200 लीटर शराब और 7 बाइक, गुरुवार को हलमत्ता गांव के पास 700 लीटर और 4 बाइक, शुक्रवार को फुलगंज के पास 650 लीटर और 4 बाइक बरामद हुई। इससे पहले रामा मोड़ के पास 700 लीटर और 4 बाइक जब्त की गई। तस्कर पुलिस को देख भागने में सफल रहा। शराब बरामदगी मामले में थाना उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...