फतेहपुर, अक्टूबर 8 -- फतेहपुर, संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बड़ौरी टोल प्लाजा के पास बुधवार भोरपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी। डूबने से कार सवार चार युवकों की मौत हो गई। पांच लोग किसी तरह गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकले। सभी को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया हैं। प्रयागराज जनपद के थाना खुल्दाबाद क्षेत्र के लकड़मंडी मोहल्ले के नौ युवक बुधवार तड़के मोतीझील, कानपुर में आयोजित पाल समाज विवाह सम्मेलन में शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे। बताया गया कि ये सभी एक कार से भोर पहर करीब तीन बजे प्रयागराज के लिए निकले थे। चार बजे के करीब जब गाड़ी हाईवे पर बड़ौरी गांव के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे तालाब में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी त...