गया, नवम्बर 7 -- फतेहपुर में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक गोरे सिंह (52) फतेहपुर थाना क्षेत्र के बदऊंआ गांव का रहने वाला था। बाइक से घर जाने के दौरान उसके साथ यह हादसा हो गई। इधर, पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच गया जी भेज दिया। यह हादसा फतेहपुर-वजीरगंज मुख्य सड़क में बदऊंआ के पास गुरुवार देर शाम का रहना बताया गया है। परिजनों ने बताया कि गोरे सिंह बाइक से बाजार गया था और देर शाम में घर लौट रहा था। इसी समय घर पहुंचने से पहले फतेहपुर-वजीरगंज मुख्य सड़क में स्थित बदऊंआ के पास ट्रैक्टर और उसकी बाइक में टक्कर हो गई। इस घटना में गोरे सिंह गंभीर रूप से घायल गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके घर मे...