जामताड़ा, नवम्बर 8 -- फतेहपुर में ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत, दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल फतेहपुर,प्रतिनिधि। शनिवार दोपहर फतेहपुर थाना क्षेत्र के सांगाजोरी मोड़ के पास सड़क हादसे में दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों शिक्षक फतेहपुर मध्य विद्यालय में चल रहे एलडीसी प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए बाइक से आ रहे थे। जैसे ही वे सांगाजोरी मोड़ के समीप पहुंचे, दुमका की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार टेलर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दीपेन मंडल और रूपाली मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा को सुचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को तत्काल फतेहपुर अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रूपाली मंडल को बेहतर इलाज के लिए दे...