गया, जुलाई 11 -- गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा- पहाड़पुर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित चरकापत्थर गांव के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान धनबाद के मोहल्ला फूस बंगला, पंजाबी धोरा, परासिया निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र अमन कुमार के रूप हुई है। घटना शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे की है। बताया गया है कि अमन गंगा दामोदर एक्सप्रेस से धनबाद से पटना जा रहा था। यह ट्रेन जब गया और पहाड़पुर रेलवे स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी। इसी समय वह चरकापत्थर गांव के पास चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह में जब टहलने के लिए लोग निकले तो रेल लाइन के किनारे अमन का शव पड़ा देखा। उसने इसकी सूचना फतेहपुर पुलिस को दी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और ...