फतेहपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना क्षेत्र के अंबापुर पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हदगाम थाना के गौरी गांव निवासी 25 वर्षीय अवधेश अपने साथी गांव के ही विमलेश के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। देर रात वहां से लौटते समय अंबापुर पुल के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार हाईवे पर गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है विमलेश की बीते 25 नवंबर को शादी हुई थी। वही अवधेश की भी छह माह पूर्व शादी हुई थी। दोनों की मौत स...