फतेहपुर, जुलाई 20 -- फतेहपुर। कांग्रेस कार्यालय ज्वाला गंज में जिला एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के जनक स्व.मंगल पांडेय की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन कर उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि स्वर्गीय मंगल पांडेय की हिम्मत एवं सूझबूझ की जितनी तारीफ की जाय कम है। उन्होंने कहा कि वह 24 मार्च 1857 का दिन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का महत्वपूर्ण दिन है, जब स्वतंत्रता की लड़ाई का आगाज हुआ जिसकी कमान आगे चलकर कांग्रेस ने संभाली और अंततः देश आजाद हो गया। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने भी स्वर्गीय मंगल पांडेय जी की शहादत को याद करते हुए बताया कि वह एक निडर, निर्भीक एवं शातिर योद्धा थे जिन्होंने प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया और देश की आजादी के लिए दीवानों को एक ...