फतेहपुर, जून 11 -- खखरेरु (फतेहपुर)। आग से दो घरों को गृहस्थी खाक हो गई। साथ ही तीन बकारियों की मौत हो गई। आग की घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, दमकल को सूचना देते हुए आग बुझाने में जुटे रहे। खखरेरु थाना क्षेत्र के कबरा गांव में रात नौ बजे शारदा प्रसाद पुत्र सुरजन पासवान की पत्नी अपने घर में बने छप्पर के नीचे खाना बना रही थी। तभी अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग छप्पर में लग गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गई। आग की लपटे पड़ोसी प्रताप पासवान के घर भी पहुंच गई। परिजनों की चीख पुकार के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों घरों की गृहस्ती जलकर राख हो चुकी थी। वहीं आग की घटना में शारदा पासवान के घर में बंधी तीन बकरियों की मौत हो गई। दमकल विभाग को सूचना देने के बाद हैंडपंप, ट्यूबबेल के सहारे ग...