गया, अगस्त 6 -- फतेहपुर के रेंगैनी गांव में चौकी पर से एक साल बच्चा नीचे जमीन पर गिर गया। इसमें बच्चे की मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना बुधवार सुबह दस बजे की बताई गई है। प्रमोद साव के एक साल का पुत्र घर में चौकी पर सो रहा था। इसी समय बच्चा किसी तरह चौकी पर किनारे आ गया और अचानक चौकी के ऊपर से नीचे जमीन पर गिर गया। इसमें बच्चे को सिर में काफी गंभीर चोट लग गई। परिजन बच्चे को लेकर इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...