गया, मई 26 -- फतेहपुर में पुलिस ने चोरी का एक ऑटो जब्त किया है। साथ ही मौके से टनकुप्पा के एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी का ऑटो लेकर फतेहपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल करवाई करते हुए फतेहपुर-रजौली-वजीरगंज दोमुहान के पास से चोरी के ऑटो के साथ एक युवक को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि चोरी के ऑटो के साथ पकड़ा गया युवक का नाम पिंटू कुमार, पिता उपेंद्र यादव है जो टनकुप्पा थाना क्षेत्र के उतलीबारा गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद उसे गया न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...