गया, अक्टूबर 12 -- विधानसभा चुनाव और दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए रविवार को फतेहपुर और गुरपा थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार और गुरपा थानाध्यक्ष शिवनंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र के फतेहपुर, डुमरीचट्टी, पहाड़पुर, मेयारी, मंझौली, गुरपा, बसकटवा, पटवास, मोरवे, घरगोहा, अलखडीहा समेत अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस बल ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच भी की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन चुनाव और पर्व को सुरक्षित और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प...