गया, मई 6 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के पकरी गांव में ग्रामीण विकास विभाग के प्रखंड समन्वयक आशुतोष कुमार के घर से पांच लाख की चोरी हो गई। चोरों ने सोमवार की रात मुख्य दरवाजे सहित कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीण विकास विभाग के कर्मी आशुतोष कुमार ने बताया कि वह हिसुआ ब्लॉक में प्रखंड समन्वयक के पद पर कार्यरत है। वह बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर गया में परिवार के साथ रहते हैं। वह अवकाश के समय फतेहपुर पावर हाउस के पास स्थित घर पर आते-जाते रहते हैं। इस बीच उनके चाचा निवास सिंह घर का देख सुन करते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह में उनके चाचा द्वारा घर में चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद वह घर आया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला के साथ ही घर के तीन कमरों का ताला टूटा है। साथ ही कमरों में अलमीरा, ट्रंक व ...