गया, नवम्बर 15 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेयारी गांव में पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार सक्सेना उर्फ मुकेश यादव उर्फ मुकेश डॉन के घर से एक देसी कट्टा बरामद किया है। यह बरामदगी फतेहपुर और वजीरगंज थाना पुलिस की संयुक्त तलाशी के दौरान हुई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वजीरगंज थाना में दर्ज एक कांड में संदिग्ध होने के आधार पर मुकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसके निशानदेही पर घर की तलाशी की आवश्यकता पड़ी। फतेहपुर थाना पुलिस बल, वजीरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष नीरज कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मुकेश को लेकर मेयारी गांव पहुंचा गया। घर की घेराबंदी कर की गई तलाशी में बाथरूम के मचान से देसी कट्टा बरामद हुआ। हथियार को जब्त कर मुकेश डॉन को फतेहपुर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में अवैध हथियार रखा मिलने पर उ...