जामताड़ा, जनवरी 20 -- फतेहपुर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों को लेकर तैयारी बैठक संपन्न फतेहपुर, प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख अरविंद मुर्मू की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रखंड स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 26 जनवरी को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रमों के समय का निर्धारण करना था। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि प्रखंड कार्यालय में ध्वजारोहण प्रातः 8:15 बजे और फतेहपुर थाना में 8:30 से 10:30 बजे तक चरणबद्ध तरीके से संपन्न कराया जाएगा। तय समय-सारणी के अनुसार अंचल कार्यालय, थाना परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शंकरा मिशन और सभी पंचायत सचिवालयों में ध्वजारोहण होगा। प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी ...