फतेहपुर, दिसम्बर 5 -- चांदपुर थाना क्षेत्र में बेटे के अपहरण का झूठा मुकदमा लिखाने के मामले का खुलाया हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि बेटे ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची। पुलिस ने अब कथित अपहृत बेटे को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 12 नवंबर 2025 को चांदपुर थाने में मरवाई डेरा निवासी रामकिशोर ने अपने बेटे अशोक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि वादी के बेटे अशोक की शादी 17 मई 2025 को हमीरपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र निवासी राधना से हुई थी। पारिवारिक कलह के चलते राधना अपने मायके चली गई और उसने वादी के परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद वादी ने आरोप लगाया कि राधना के परिजनों ने उनके बेटे अशोक का अपहरण कर उसे छिपाकर रखा है, ताकि उन ...