फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर, संवाददाता। एसटीएफ की कार्रवाई के 12 दिन बाद बढ़ते दबाव के बीच खनन निरीक्षक की तहरीर पर एक दर्जन से अधिक लोकेटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें तीन लोकेटरों के नाम उनके सहयोगी और आठ अज्ञात लोकेटरों पर उनके गाड़ी नंबर के आधार पर और अन्य अज्ञात वाहनों के मालिकों को मुकदमें में नामजद किया गया है। बता दें कि 11 नवंबर को एसटीएफ लखनऊ ने अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के सिंडिटेक का खुलासा करते हुए थरियांव थाने, रायबरेली के लालगंज कोतवाली और उन्नाव जिले में एफआईआर दर्ज कराई थी। कुछ लोकेटर और ट्रक चालकों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ था। खनिज अधिकारी, एआरटीओ, पीटीओ, इनके गनर, चालक सब मुकदमों में नामजद हैं। इस बीच एसटीएफ की जांच जारी थी। जिले में कई बड़े लोकेटर कार्रवाई से बचे हुए थे। र...