फतेहपुर, फरवरी 14 -- फतेहपुर,संवाददाता। ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे ट्रांसफर करवाने के बाद कैश न देने पर संचालक ने खदान मैनेजर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। ललौली थाना के अहिरन डेरा निवासी अशोक यादव ने बताया कि अढ़ावल नौ नंबर मोरम खदान के कैश मैनेजर कौशल तिवारी निवासी रमदत्तपुर, पांडेपुर वाराणसी को 86 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर किए थे। कौशल तिवारी का फोन आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अर्जेंट पैसे की आवश्यकता है। चूंकि कौशल तिवारी मेरे ग्राहक सेवा केंद्र (एसबीआई) से मनी ट्रांसफर करवाने आते रहते थे और उनका पूरा विवरण संलग्न है, इसलिए विश्वास के आधार पर मैंने उन्हें यह राशि ट्रांसफर कर दी। बार-बार संपर्क करने पर उक्त कौशल ने केवल 25 हजार रुपये का भुगतान किया और शेष पैसे का भुगतान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा था कि...