जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर,प्रतिनिधि। आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत जामताड़ा विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को फतेहपुर बाजार स्थित भाजपा नेता मनोज गोस्वामी के निजी आवास पर आत्मीय मुलाकात की। फतेहपुर मंडल के अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। उन्होंने हर घर स्वदेशी अभियान के तहत भारतवर्ष के 140 करोड़ नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें और देश को स्वावलंबी बनाएं। मौके पर जामताड़ा जिला प्रभारी निवास मंडल, वरिष्ठ नेता गौरी शंकर यादव, किरण बेसरा, नंदकिशोर झा, शोभा मंडल सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...