बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- किसानों को दिए जाने वाले कृषि यंत्रों में फतेहपुर जनपद में घोटाले की बू आ रही है। तत्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा किए गए सत्यापन में 15 किसान एवं समूहों के पास कृषि यंत्र दिखाए हैं, जबकि बांदा जिले से आई टीम द्वारा किए गए दूसरे सत्यापन में इन किसान व समूहों के पास कोई भी यंत्र नहीं मिला है। करोड़ों रुपये के यह यंत्र बताए जा रहे हैं और इनमें ट्रैक्टर, रोटावेटर, लेजर लैंड लेबलर सहित विभिन्न प्रकार के यंत्र हैं। उप कृषि निदेशक ने फतेहपुर के तत्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी बुलंदशहर उपकृषि निदेशक बबलू कुमार को नोटिस जारी कर उनका स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। अधिकारी की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं। संयुक्त कृषि निदेशक अभियंत्रण विभाग के भी संज्ञान में यह मामला लाया गया है। किसानों को अनुदान पर शासन द्वारा कृषि यंत्र दिए ज...