गया, जून 23 -- फतेहपुर थाने की जगरनाथपुर पंचायत के श्रीरामपुर गांव में रस्सी से गला घोंट कर एक किशोर की हत्या कर दी गई। विशाल कुमार (14) श्रीरामपुर गांव के सुरेश चौधरी का पुत्र था। उसका शव गांव में ही एक खाली घर में पड़ा था। यह घटना सोमवार शाम की बताई गई है। बताया गया है कि गांव के दो छोटे बच्चे खेलते हुए खाली मकान में चले गए। वहां विशाल मृत पड़ा हुआ था। इसे देख बच्चों ने गांव वालों को जानकारी दी। वहां लोगों की भीड़ जुट गई। विशाल के शव से लिपटकर उसकी मांग चीत्कार मारकर रोने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। विशाल के पिता सुरेश चौधरी ने बताया कि उसका पुत्र बारिश बंद होने के बाद खाना खाकर दोपहर में ढाई बजे घर से बाहर निकला था। इसके बाद चार बजे उसका शव मिलने की सूचना मिली। उसने बताया कि विशाल का जिस घर में शव मिला वह जानकी मांझी का ह...