गया, अगस्त 28 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय के अंदर बड़ा बाजार स्थित मौनी बाबा शिवालय प्रांगण में श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। इस यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं, युवतियों के साथ पुरुष व युवक शामिल हुए। यह महायज्ञ मौनी बाबा शिवालय के महंत श्री श्री रमेश भारती जी महाराज के सानिध्य में शुरू किया गया है। महायज्ञ के पहले दिन मौनी बाबा शिवालय से गाजे-बाजे के साथ काफी धूमधाम के साथ जल कलश यात्रा व शोभायात्रा निकला जो पूरे फतेहपुर गांव एवं बाजार का भ्रमण करते हुए मौनी बाबा शिवालय यज्ञ स्थल पर पहुंचा। यहां विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार के साथ जल कलश को स्थापित किया गया। जल कलश यात्रा और शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल महिलाएं युवतियां, युवक और पुरुषों के भ्रमण के दौरान भक्तिमय ग...