गया, जून 18 -- फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को एनडीआरएफ की 9वीं वाहिनी की टीम द्वारा अंचल के अधिकारी, कर्मियों व लोगों को आपदा से बचाव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उन्हें भूकंप, बाढ़, आग आदि जैसे विभिन्न आपदाओं से बचाव के तरीके सिखाए गए। प्रशिक्षण दे रहे एनडीआरएफ के एसआई गौतम कुमार ने बताया कि किसी को आपदा के चपेट में आ जाने पर उस परिस्थिति में धैर्य पूर्वक बचाव करने की जानकारी दी गई। बाढ़ वाले परिस्थिति में देशी जुगाड़ बोतल, सूखा नारियल व तसला के सहयोग से बोट बनाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने के बारे में बताया गया। हार्ड अटैक आने पर मरीज को (सीपीआर विधि) छाती पर जोर से और तेजी से एक मिनट में लगभग 100 से 120 बार दबाव डालने के बारे में बताया गया। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति से निकलने वाले खून के बहाव ...