फतेहपुर, अक्टूबर 6 -- फतेहपुर, संवाददाता। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मखौवा में रविवार रात करीब नौ बजे अचानक गया पाल के घर की कच्ची दीवार रास्ते की तरफ ढह गई। बगल से गुजर रहे चार लड़के दब गए। जिसमें दो की मौत हो गई और दो घायल हैं। गांव निवासी अभिषेक पाल (10) पुत्र कुंअर बहादुर और विष्णु पाल (13) पुत्र राजकुमार पाल, कुलदीप पाल (18) पुत्र धर्मराज और अक्षय पाल (15) पुत्र लवलेश पाल रात में खाना खाने के बाद टहलने निकलने थे। तभी गया पाल के घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसमें चारो दब गए, अभिषेक और विष्णु की मौत हो गई। वहीं कुलदीप और अक्षय गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत चारों बच्चों को सरकारी अस्पताल धाता में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक और विष्णु को मृत घोषित कर दिया। घायल दोनों को आगे के उपचार के लिए जि...