फतेहपुर, अक्टूबर 5 -- फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के गोझ गांव में शनिवार देर रात एक कच्चे मकान की छत गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। गोझ गांव निवासी 55 वर्षीय हीरालाल कुरील अपनी वृद्ध मां सुखरानी देवी बेटियों रीना उर्फ चुनकी (25 वर्ष), मीना (23 वर्ष) और बेटे योगेंद्र (18 वर्ष) के साथ घर में सो रहे थे। देर रात अचानक कमरे की कच्ची छत ढह गई, जिससे सभी मलबे में दब गए। गंभीर घायल पांचों को ग्रामीणों की मदद से गाजीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हीरालाल को मृत घोषित कर दिया। बाकी चारों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के समय उनकी पत्नी बिट्टन देवी व बेटी संजना मायके गई थीं, जिससे वे हादसे से बच गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभ...