समस्तीपुर, जुलाई 11 -- ताजपुर। प्रखंड के फतेहपुरबाला पंचायत के नरसिंह स्थान नामक देव स्थान में ऐतिहासिक लावालूट मेला का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर गांव की महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों से पांच प्रकार के अन्न के लावे भूनकर देव स्थान पर लाकर चढ़ावा के रूप में चढ़ाए। लावा के ढ़ेर लग जाने पर पूर्णाहुति के साथ उसे गरीब गुरबों में प्रसाद स्वरूप लुटाये गये। मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने देव स्थान में गेरूआ, लड्डू आदि चढ़ावे भी चढ़ाये। भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। इस अवसर पर मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ एवं चहल पहल देखी गयी। ऐसी मान्यता है कि कालांतर में भयावह अग्निकांड में गांव के किसानों की खेतों में लगी फसलें जलकर तबाह हो गयी थी। बदहाली से किसान आहत थे। इसी बीच एक साधु ने प्रकट होकर गांव के लोगों को ढांढ़स बंधाया...