फतेहपुर, जनवरी 27 -- फतेहपुर। खेत में सिंचाई करने गए किसान की एचटी लाइन के चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तार जर्जर होने के कारण किसान के ऊपर टूटकर कर गिर गया और संपर्क में आते ही किसान की मौत हो गई। हुसैनगंज थाना के माता दीन का पुरवा मजरे जमरावा निवासी 30 वर्षीय दिनेश शनिवार की रात खेत में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन का तार टूटकर उस पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली का तार काफी पुराना और जर्जर था। इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, नतीजन एक किसान को अपनी जान गंवानी पड़ी। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के भाई रमेश ने बताया कि रात में किसी को हादसे की भनक ही नहीं लगी। सुबह ज...