फतेहपुर, अक्टूबर 1 -- फतेहपुर। करीब 15 दिन बाद मंगलवार को अचानक बदले मौसम ने फतेहपुर में जमकर कहर बरपाया। अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत सात लोगों की मौत हो गई। ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी 36 वर्षीय रवी पाल अपने 14 वर्षीय बेटे ऋषभ के साथ दोपहर को भेड़ चराने जंगल गया था। शाम करीब पांच बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई तो दोनों गोवर्धन तालाब के किनारे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। वहीं असोथर थाने के जरौली गांव निवासी 45 वर्षीय नीरज गुप्ता उर्फ ह्दयराम और 35 वर्षीय विपिन रैदास पुत्र हरछठिया शाम को गांव किनारे मवेशी चरा रहे थे। बारिश होने पर दोनों नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी तेज आवाज के साथ पेड़ पर बिजली गि...