गया, अक्टूबर 24 -- फतेहपुर प्रखंड के ढाढ़र नदी छठ घाट सहित कई प्रमुख छठ घाटों का बीडीओ शशिभूषण साहू, सीओ अमिता सिंहा, मुख्य पार्षद रवि कुमार और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने शुक्रवार निरीक्षण किया। अधिकारियों ने छठ घाटों की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई व छठ व्रतियों की सुविधा का जायजा लिया। अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के दोनैया, सोहजना, डुमरीचट्टी, डिहुरी, बगोदर स्थित ढ़ाढ़र नदी छठ घाट सहित पहाड़पुर, बड़गांव सूर्य मंदिर, राघोपुर आदि छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधितों को घाटों की सफाई, जलस्तर नियंत्रण, रोशनी एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि सभी छठ घाटों पर जहां पानी की कमी है वहां कृतिम घाट बनाकर पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। वहीं जहां पानी की अधिकता ...