गया, सितम्बर 22 -- फतेहपुर पुलिस ने सोमवार को अंग्रेजी और देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस अवैध धंधा में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि झारखंड इलाके से तस्करी कर शराब की खेप फतेहपुर के रास्ते लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए फतेहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव के पास एक बाइक सवार युवक को रोका गया। उसकी बाइक पर लदे बोरा की जांच करने पर उसमें से 15 लीटर अंग्रेजी शराब और 15 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज का नाम रामू कुमार, पिता वासुदेव यादव है जो गुरपा थाना क्षेत्र के मचरक गांव का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि वह झारखंड से शराब ला रहा था और फतेहपुर क्षेत्र में बिक्री करना था। उन्होंने बताया कि शराब जब्त मामल...